देवरिया कांड में कुशीनगर के पर्यटन थानेदार जितेंद्र टंडन निलंबित

कुशीनगर (हि.स.)। दो अक्टूबर को छ: लोगों की हत्या के लिए चर्चित देवरिया कांड से जुड़े मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। इस देवरिया कांड से जुड़े कुशीनगर में तैनात एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। यह इंस्पेक्टर पहले देवरिया में तैनात रहा है और मामले के निराकरण में दोषी पाया गया है।

दरअसल, वर्तमान में कुशीनगर पर्यटन थाने के थानेदार जितेंद्र टंडन की तैनाती पहले रुद्रपुर में थाने में थी। वर्ष 2020 से 2021 तक रुद्रपुर थाने के इंचार्ज रहे जितेंद्र टंडन ने सत्यप्रकाश दूबे के आईजीआरएस पर गलत रिपोर्ट लगा दी थी। यह उस समय खुलासा हुआ जब देवरिया कांड के बाद देवरिया के एसपी ने जांच करवानी शुरू की। इस जाँच में जितेंद्र टंडन को मृतक सत्यप्रकाश दूबे के आईजीआरएस पर गलत रिपोर्ट लगाने का दोषी पाया गया था।

इसके बाद एसपी देवरिया ने कुशीनगर के एसपी धवल जायसवाल को पत्र भेजकर जितेंद्र टंडन के विरुद्ध कर्रवाई करने की संस्तुति की। अब कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल ने जितेंद्र टंडन को निलंबित कर दिया है। एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने जितेंद्र टंडन के निलंबन की पुष्टि की है।

डॉ. आमोदकांत /पदुम नारायण

error: Content is protected !!