दुर्गा नवमी पर महिलाओं एवं बालिकाओं को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

मुरादाबाद (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद हेमराज मीणा के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों और महिला सुरक्षा दल ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन श्री दुर्गा नवमी पर सोमवार को ”मिशन शक्ति” अभियान फेस -4 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।

एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों और महिला सुरक्षा दल द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान शक्ति दीदी के अंतर्गत थाना/बीट क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा, महिला हिंसा व अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबर व महिला संबंधित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

निमित

error: Content is protected !!