दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा भारत : ब्रजेश पाठक
सुलतानपुर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने दौरे के दूसरे दिन यानि बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत एक बदलता हुआ भारत है। हम 2047 के लिए तैयार हो रहे हैं जब हम आजादी के सौ साल मना रहे होंगे। कहा कि तब दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में भारत होगा। अभी हम पांचवीं शक्ति के रूप में हैं।
इसके पूर्व श्री पाठक बुधवार की सुबह पुलिस लाईन में गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इसके बाद पुलिस लाइन के मीटिंग हॉल में विकास कार्यों की समीक्षा भी की।
जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे श्री पाठक ने कहा कि सभी केंद्र एवं प्रदेश के नेता पूरे प्रदेश में जनसम्पर्क और जनसभाएं भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन-जन का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। भारत एक बदलता हुआ भारत है।
उन्होंने कहाकि गरीब कल्याण योजना जन-जन तक पहुंची है। लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई योजनाएं उत्तर प्रदेश में शत-प्रतिशत लागू हो चुकी है।
इसके पूर्व सुबह नवसृजित स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के आकस्मिक कक्ष व चिकित्सालय परिसर में हो रहे निर्माण कार्य को भी देखा। जनपद स्तरीय व निर्माण कार्य एजेंसी के अधिकारियों एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ आकस्मिक कक्ष में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल भी पूछा।
मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के समय जिला अधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. त्रिपाठी, स्वायत्तशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस के गोयल, रक्त कोष प्रभारी डॉ. आर. के. मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।
दयाशंकर