दीप चावला ने 29वीं बार किया रक्तदान, बचाई दो दिन की नवजात बच्ची की जान
– नागरिक सुरक्षा में डिप्टी पोस्ट वार्डन (रिजर्व) के पद कार्यरत हैं दीप चावला
मुरादाबाद(हि.स.)। नागरिक सुरक्षा एमडीए पोस्ट के डिप्टी पोस्ट वार्डन (रिजर्व) दीप चावला ने मंगलवार को 29वीं रक्तदान करके अस्पताल में भर्ती दो दिन की बच्ची की जान बचाई।
दीप चावला ने बताया कि आरएसडी हाॅस्पिटल रामगंगा विहार में दो दिन पहले पैदा हुई बच्ची को बीती रात्रि से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उसकी हालत नाजुक होती जा रही थी। जिस पर चिकित्सकों ने मासूम को तुरंत ब्लड चढ़ाने के लिए उसके परिजनों से कहा। परिजनों के द्वारा सोशल मीडिया पर दो दिन की बच्ची के लिए रक्त की आवश्यकता बताई।
दीप चावला ने बताया जैसे ही उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलवार की सुबह इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने आरएसडी हॉस्पिटल पहुंचकर उस बच्ची के लिए रक्तदान किया। जिसके बाद नवजात शिशु को ब्लड चढ़ाया गया। दोपहर बाद आई रिपोर्ट में हॉस्पिटल के एमडी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि अब नवजात बच्ची की स्थिति में काफी सुधार है।
दीप चावला ने 29वीं रक्तदान करके कहा कि उन्हें रक्तदान करना बहुत अच्छा लगता हैं। सभी को रक्तदान में आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
निमित/मोहित