दिवाली बाद बिजली महंगी करने की तैयारी में ऊर्जा मंत्री-अखिलेश यादव
लखनऊ(हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिवाली बाद लोगों के बिजली पर प्रदेश सरकार की नजर है। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री दिवाली बाद बिजली महंगी करने की तैयारी में है। जबकि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पूर्णरुप से आर्थिक मूल्यों पर आधारित हो चुकी है।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साइकिल चलाने पर तंज कसते हुए कहा कि श्रीकांत शर्मा का साइकिल चलाना एक नाटक है। ऊर्जा मंत्री लोगों का ध्यान बांटने के लिए साइकिल चला रहे हैं। जिससे उनकी अगली योजना पर लोगों का ध्यान ना जाये। प्रदेश के भीतर बिजली मीटर खरीद में घोटाला हुआ। जिसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विद्युत कर्मचारियों के भविष्य निधि से खेला गया। उसकी जांच होनी तो दूर अभी तक कोई उचित कार्यवाही तक नहीं हुई। घोटाले के पीछे असली चेहरे बचाये गये और कर्मचारियों के भविष्य को खतरे में डाला गया। समाजवादी पार्टी की सरकार में 24 घंटे बिजली मिलती थी। अब तो महंगी बिजली मिल रही है।