दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, नाना-धेवते की मौत

बागपत। जिले के कोतवाली बागपत क्षेत्र के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर रिवर पार्क के पास सोमवार की देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस दुर्घटना में नाना और धेवते की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गाजियाबाद निवासी अनुज नाना जयपाल को बाइक पर पीछे बैठाकर बागपत से घर गुलाब वाटिका, लोनी गाजियाबाद लौट रहा था। रिवर पार्क के पास एक अज्ञात वाहन ने उनको कुचल दिया। दोनों बहुत देर तक लहूलुहान हाईवे पर पड़े रहे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उन दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों काे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।कस्बा चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ है, अभी पता नहीं चला है। जांच की जा रही है। जल्द ही वाहन का पता लगाकर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

error: Content is protected !!