दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर विपरीत दिशा में आ रही एम्बुलेंस कैंटर से टकराई, दो की मौत, तीन घायल

गाजियाबाद(हि.स.)। थाना मसूरी क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर विपरीत दिशा में आ रही एक एम्बुलेंस सामने से तेज गति में आ रहे एक आईसर कैंटर से जा टकरा गयी। जिसमें एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और कैंटर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू रूप से चलाया।

पुलिस अधीक्षक (देहात) डॉ ईरज राजा ने बताया कि बीती रात करीब 12:30 बजे एक एंबुलेंस थाना मसूरी क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर विपरीत दिशा में जा रही थी। उधर सामने से तेज गति में टाटा 407 एंबुलेंस टाटा 407 से जा टकरा गयी। जिससे एंबुलेंस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल संजय नगर पहुंचाया। लेकिन उनकी हालत बिगड़ते देख उन्हें दिल्ली के लिए रेफर किया गया है। आखिर एंबुलेंस कहां से कहां जा रही थी और कौन-कौन लोग सवार थे, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

फरमान अली

error: Content is protected !!