दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बम विस्फोट

अश्वनी शर्मा

नई दिल्ली (हि.स.)। नई दिल्ली के लुटियंस जोन में इजरायली दूतावास के पास आज शाम विस्फोट हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच के लिए पहुंच गई है। 
पुलिस के अनुसार इस धमाके से 4-5 कारों के शीशे टूट गए हैं। फिलहाल लो-इंटेसिटी के इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस ने पूरे इलाके को अपने घेरे में ले लिया। सीआरपीएफ के जवानों को भी बुला लिया गया है। श्वान दस्ते के साथ यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं कोई और विस्फोटक तो आसपास नहीं है।
एंटी टेरोरिस्ट स्क्वायड मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। एनआईए की टीम भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। 
पहली नजर में यह आईईडी ब्लास्ट होने की आशंका व्यक्त की गई है। उल्लेखनीय है कि साल 2012 में इजराइली दूतावास की एक कार को भी निशाना बनाया गया था। 

error: Content is protected !!