दिल्ली कैपिटल्स तीसरे पायदान पर फिसली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टॉप पर
डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में मंगलवार (27 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया, जो आखिरी गेंद तक खिंचा और अंत में आरसीबी ने एक रन से जीत दर्ज की। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। आरसीबी इस जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। आरसीबी की छह मैचों में यह पांचवीं जीत थी। पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ 69 रनों की हार के बाद आरसीबी ने वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में हराया।
इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स दूसरे से तीसरे पायदान पर फिसल गई है। वहीं सीएसके पहले पायदान से दूसरे पायदान पर फिसल गई है। बाकी सभी टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स की छह मैचों में यह दूसरी हार है।