दिल्ली के युवक से झांसी में चेकिंग के दौरान एक करोड़ की नकदी व जेवरात बरामद
– बरामद नकदी और जेवरात को लेकर युवक से पूछताछ जारी
झांसी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान रविवार की देर रात झांसी जनपद में एफएसटी एवं थाना नवाबाद पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग से करीब एक करोड़ रुपये की नकदी व जेवरात बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति नकदी व जेवरात के वैध प्रपत्र नहीं दिखा सका। इसके चलते नकदी व जेवरात सीज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण व सूचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसके चलते लगातार सघन तलाशी व फ्लैगमार्च आदि किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात अशोक तिराहा सिविल लाइंस पर एफएसटी एवं थाना नवाबाद पुलिस की संयुक्त चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पैदल जा रहे संदिग्ध एक व्यक्ति के बैग से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैग से 7,056,400 (सत्तर लाख छप्पन हजार चार सौ रुपये) नकद, 436.51 ग्राम सोने के आभूषण (कीमत करीब 28 लाख रुपये) मिले। पूछताछ में संबंधित व्यक्ति ने अपना नाम शांति करात पुत्र जयदेव करात निवासी शंकरपुरा करोल बाग दिल्ली बताया। वह नकदी व आभूषण से संबंधित वैध प्रपत्र उपलब्ध नहीं करा पाया। इस पर पुलिस द्वारा नकदी और आभूषण को सीज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही 10 लाख से अधिक नकदी होने के कारण आयकर विभाग की टीम को सूचना देते हुए उनके सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है कि आखिर इतनी नकदी व जेवरात बिना प्रपत्रों के किसके यहां ले जाए जा रहे थे।
महेश/मोहित