दहेज व बच्चा न होने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने के आरोप में पति समेत छह पर केस दर्ज

मुरादाबाद(हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र निवासी विवाहिता ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज व बच्चा न होने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने शनिवार को पति समेत छह ससुरालियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थाना कटघर के पंडित नगला निवासी फरहिना का निकाह लगभग डेढ़ वर्ष पहले थाना क्षेत्र निवासी मारूफ से हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति और ससुरालियों मायके से दहेज लाने की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे मारपीट करते थे इसके अलावा अभी तक पीड़िता के कोई बच्चा ना होने पर उसे ताने भी देते थे।

बीते दिनों आरोपितों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया।

शनिवार को थाना कटघर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति मारूफ व उसके माता-पिता समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

निमित जायसवाल/पदुम नारायण

error: Content is protected !!