दहेज में 5 लाख रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर सुसरालियों ने किया प्रताड़ित, मुकदमा दर्ज
-पीड़ित ने जेठ पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया
मुुरादाबाद (हि.स.)। थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने तहरीर देकर ससुरालियों पर आरोप लगाया कि दहेज में 5 लाख नकद और बोलेरो कार की मांग पूरी न करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। महिला का आरोप है कि जेठ ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। विवाहिता की तहरीर पर थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने जेठ सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती की शादी उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले दहेज में 5,00,000 और एक बोलेरो कार की मांग करते रहते थे। आरोप है कि नगद रुपये और कार की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था, इसके साथ ही उसने अपने जेठ पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया। पिता का कहना है कि जेठ की शिकायत जब उसने अपने पति व ससुरालियों से की तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। गुरुवार रात्रि में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
निमित जायसवाल