दशहरा व दुर्गापूजा को लेकर बिजली विभाग हुआ सक्रिय

प्रयागराज (हि.स.)। दशहरा और दुर्गापूजा पर्व पर बिजली कटौती न हो, इसके लिए बिजली विभाग तैयारी कर रहा है। प्रयागराज शहर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आज से 30 सितम्बर तक तारों व ट्रांसफार्मरों की जांच कर जहां गड़बड़ी होगी सुधारा जायेगा। इसकी वजह से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

दशहरा व दुर्गापूजा पर बिजली की खपत बढ़ जाती है

प्रयागराज में दशहरा में षष्ठी तिथि से दशमी तक अलग-अलग मोहल्लों में प्रतिदिन विशाल मेला लगता है। देर रात तक चौकियां निकाली जाएंगी। दशहरा पर हजारों की भीड़ रात भर सड़कों पर जुटी रहती है। मार्गों के दोनों ओर बल्लियों पर आकर्षक बिजली सजावट होती है। इसके साथ ही शहर के दर्जनों क्षेत्रों में विशाल दुर्गापूजा पंडाल सजते हैं, जिनमें मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं। पंडालों में भी भव्य बिजली सजावट की जाती है। ऐसे में बिजली विभाग का इसमें अहम रोल होता है। इसीलिए बिजली विभाग की ओर से जर्जर तारों को बदलने, मरम्मतीकरण और ट्रांसफार्मरों के रख-रखाव को परखा जाएगा।

विद्युत अधिशासी अभियन्ता आर.एन सिंह ने बताया कि रामबाग उपखंड से सम्बंधित सुलाकी, मानसरोवर और शिवाजी पार्क फीडर बंद रहेंगे। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक रोस्टिंग कर इन इलाकों में बिजली आपूर्ति होगी। विजया दशमी पर सड़कों के किनारे कई किलोमीटर तक रंग-बिरंगी लाइटें सजाई जाती हैं। चैराहों पर रोशनी कमेटियों द्वारा बड़े-बड़े गेट बनाए जाते हैं। मनमोहक झांकियां निकलती हैं। इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो और जर्जर खंभे व लटकते तार से कोई दुर्घटना न हो, इसके मद्देनजर आज से मरम्मत का कार्य शुरू हो गया।

उन्होंने बताया कि सुलाकी, शिवाजी पार्क और मानसरोवर फीडर को बंद किया जाएगा। जिस कारण इससे सम्बंधित मोहल्लों में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक रोस्टिंग कर बिजली आपूर्ति दी जाएगी। लाइनों की मरम्मत और ट्रांसफार्मरों की जांच होगी। 30 सितम्बर तक यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा जहां दुर्गा पूजा होगी, वहां भी लाइनों की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।

विद्या कान्त

error: Content is protected !!