दवा व्यापारी पर चाकू से हमला करने के आरोप में चचेरे भाई सहित 3 पर रिपोर्ट
मुुरादाबाद (हि.स.)। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय खालसा निवासी दवा व्यापारी हिमांशु गुप्ता ने सिविल लाइंस थाने में अपने चचेरे भाई सेतु गुप्ता, उसके दोस्त गौरव पाल व दीपू जैन के खिलाफ चाकू से हमला करने की तहरीर दी थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वह 29 अगस्त की रात्रि में अपना मेडिकल स्टोर बंद करके घर आ गया था। घर पर भोजन करने के बाद घर के बाहर सड़क पर टहल रहा था उसी दौरान आरोपियों ने घेर कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि चचेरे भाई ने चाकू से हाथ पर हमला किया, जिससे वह लहुलूहान हो गया। एसएचओ सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया हैं।
निमित जायसवाल