थाने में महिला सिपाही को पीटा, वर्दी फाड़ी

मेरठ (हि.स.)। पारिवारिक विवाद में दो युवकों को पकड़ कर पुलिस टीपीनगर थाने ले आई। इसके बाद पहुंची तीन महिलाओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। उन्होंने महिला सिपाही से मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

पारिवारिक विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस दो युवकों को पकड़कर थाने टीपीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक काॅलोनी निवासी रेनू की शादीशुदा ननद पूजा कॉलोनी में ही अलग रहती है। कुछ दिन पहले रेनू ने अपने पति सचिन का मोबाइल अपने भाई अरुण निवासी साबुन गोदाम को दे दिया था। शुक्रवार रात को सचिन ने मोबाइल के बारे में पूछा तो रेनू ने बताया कि उसने फोन अपने भाई को दे दिया। इस बात को लेकर दंपति के बीच विवाद हो गया।

रेनू को लगा कि ननद के कहने पर ही पति उससे मोबाइल के बारे में पूछ रहा था। रेनू ने इसकी शिकायत अपने मायके वालों से कर दी। रात में ही रेनू, उसकी मां पुष्पा, बहन प्रीति और भाई सचिन ने पूजा के घर जाकर हंगामा कर दिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस सचिन और अरुण को लेकर टीपीनगर थाने आ गए। उनके पीछे-पीछे रेनू, पुष्पा और प्रीति भी थाने पहुंच गई। महिलाओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। ड्यूटी पर तैनात सिपाही प्रीति ने महिलाओं से हंगामा नहीं करने और उन्हें सुबह आने के लिए कहा। इसी बीच तीनों महिलाओं ने सिपाही के साथ मारपीट शुरू कर दी और वर्दी फाड़ दी। महिला सिपाही का बेटा भी इस मारपीट में घायल हो गया। अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से महिलाओं को रोका और हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने मारपीट करने वाली तीनों महिलाओं, अरुण और सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि दूसरा मुकदमा पूजा ने दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर टीपीनगर संतशरण सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कुलदीप

error: Content is protected !!