थाना भवन बनाने के लिए जमीन देने का प्रस्ताव भूमि प्रबंधन समिति ने किया खारिज
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला, बलरामपुर। ग्राम समाज जमीन पर थाना बनाने का प्रस्ताव भूमि प्रबन्धक समिति में गिर जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। लेखपाल कोल्हुई बिनौहुनी ने बताया कि भूमि प्रबन्धक समिति के प्रस्ताव के गिरने की सूचना अधिकारियों को भेज दी गई है। कोतवाली उतरौला थाना क्षेत्र जनपद का सबसे बड़ा भू भाग का थाना होने पर उसका विभाजन कर गांव सभा कोल्हुई बिनोहनी में नया थाना खोलने का शासन ने पुलिस विभाग को भेजा। शासन से सहमति मिलने पर पुलिस प्रशासन ने जमीन की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए ग्राम सभा की लगभग ग्यारह बीघे जमीन पर थाना भवन निर्माण के लिए चिन्हित किया। भूमि हस्तांतरण के लिए पुलिस विभाग ने राजस्व विभाग को पत्र लिखा। राजस्व विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव में भूमि प्रबन्धक समिति की बैठक बुलाई। विगत दिनों भूमि प्रबन्धक समिति की पन्द्रह सदस्यीय बैठक गांव के विद्यालय में आयोजित की गई। बैठक में कुल बारह सदस्य उपस्थित हुए। ग्राम प्रधान ज्ञानमती की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्य सूर्यभान ने ग्राम समाज बंजर की भूमि गाटा संख्या 370 डि. की भूमि को थाना बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर बैठक में मौजूद ग्यारह सदस्यों ने विरोध किया और ग्राम समाज जमीन पर थाना भवन बनाने के खिलाफ प्रस्ताव किया। ग्राम समाज जमीन पर थाना भवन बनाने का प्रस्ताव भारी बहुमत से गिर जाने पर भूमि प्रबन्धक समिति की कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज किया गया। बैठक में मौजूद क्षेत्रीय लेखपाल सदानंद मिश्रा ने रजिस्टर पर कार्रवाई दर्ज कर इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीओ उतरौला ने बताया कि थाना बनाने के प्रस्ताव की कोई सूचना राजस्व विभाग से नहीं मिली है। प्रस्ताव मिलते ही थाना भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : निर्धारित प्रारूप पर आपदा लिपिक को आवेदन करें कोरोना मृतक आश्रित, मिलेगी सहायता
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310