त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी करन की हत्या, तीन गिरफ्तार
फिरोजाबाद (हि.स.)। टूण्डला थाना की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान हत्या के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है कि बीते दिनों हुई युवक करन की हत्या इन्हीं तीन लोगों ने त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते की थी।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि थाना टूंडला क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी सर्वेश देवी ने 14 जनवरी को थाना टूंडला पर अपने पुत्र करन (18) के गायब होने की गुमशुदगी थाना में दर्ज करायी थी। 16 जनवरी की करन का शव किशन होटल के पीछे एक खंडहर में मिला, जिसके बाद पुलिस गुमशुदगी सहित हत्या की धारा बढ़ाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के खुलासा के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी थी।
थाना टूंडला के प्रभारी प्रमोद पंवार गश्त पर थे, तभी करन की हत्या में शामिल अभियुक्त जीवन नगर कॉलोनी निवासी गौरव कुशवाह, महावीर नगर निवासी पुष्पेन्द्र उर्फ जुल्मी जाट और कमोरा ग्राम निवासी अतुल को सर्विस रोड टूण्डला से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट व पेचकस व शराब की खाली बोतल, मोटर साईकिल बरामद की है।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गौरव ने पूछताछ में बताया है कि वह और पुष्पेन्द्र व करन एक ही लड़की से प्रेम करते थे। लड़की ने हमसे दोस्ती कर ली, लेकिन वह करन को नहीं छोड़ पा रही थी। इसी वजह से करन ने उनके साथ कई बार गाली गलौज की थी। तब हम दोनों ने करन की हत्या की साजिश रची। योजनाबद्ध तरीके से पुष्पेन्द्र अपनी बुआ के लड़के अतुल व करन को साथ लेकर खंडहर में गया, जहां हम लोगों ने करन की हत्या कर दी।
कौशल/दीपक/राजेश