त्यौहार के मद्देनजर पांच जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन

प्रयागराज (हि.स.)। रेल प्रशासन ने पूजा, दिवाली, छठ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक गाड़ी सं. 01025-01026 दादर-बलिया (सप्ताह में 03 दिन) गाड़ी 01025 दादर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा गाड़ी 01026 बलिया से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार 05 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक कुल 13 फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में 8 स्लीपर श्रेणी, 03 एसी तृतीय श्रेणी, 01 एसी द्वितीय श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच होंगे।

गाड़ी दादर-गोरखपुर विशेष (सप्ताह में 04 दिन) गाड़ी 01027 दादर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार 01 से 30 अक्टूबर तक तथा गाड़ी 01028 गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार 03 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक कुल 18 फेरे लेगी। गाड़ी संरचना में 8 स्लीपर श्रेणी, 3 एसी तृतीय श्रेणी, 1 एसी द्वितीय श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी के कोच होंगे।

गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.)-मालदा टाउन विशेष (साप्ताहिक) गाड़ी 01031 छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) से प्रत्येक सोमवार 17 से 24 अक्टूबर तक तथा गाड़ी 01032 मालदा टाउन से प्रत्येक बुधवार 19 से 26 अक्टूबर तक 2 फेरे लेगी। गाड़ी संरचना में 1 एसएलआरडी, 1 एसएलआर, 4 स्लीपर श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 एसी द्वितीय श्रेणी, 8 एसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे।

गाड़ी सं. लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर सुपरफास्ट विशेष साप्ताहिक गाड़ी 02105 लोकमान्य तिलक (ट.) से प्रत्येक बुधवार 19 से 26 अक्टूबर तक तथा गाड़ी 02106 गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार 21 से 28 अक्टूबर तक 2 फेरे लेगी। गाड़ी संरचना में 1 एसी प्रथम श्रेणी, 10 स्लीपर श्रेणी, 2 एसी तृतीय श्रेणी, 1 एसी द्वितीय श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

गाड़ी लोकमान्य तिलक (ट.)-समस्तीपुर सुपर फ़ास्ट विशेष (सप्ताह में 2 दिन) गाड़ी 01043 लोकमान्य तिलक (ट.) से प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार 20 से 30 अक्टूबर तक तथा गाड़ी 01044 समस्तीपुर से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार 21 से 31 अक्टूबर तक 4 फेरे लेगी। गाड़ी संरचना में 1 एसएलआरडी, 1 एसएलआर, 4 स्लीपर श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 एसी द्वितीय श्रेणी, 8 एसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे।

विद्या कान्त

error: Content is protected !!