त्योहारों पर यात्रियों की भीड़, रेलवे प्रशासन पूजा विशेष गाड़ियों के संचालन की तैयारी में
वाराणसी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने त्योहारों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा विशेष गाड़ियों के संचालन की तैयारी की है। गाड़ी संख्या 07005/07006 सिकन्दराबाद-बनारस-सिकन्दराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन सिकन्दराबाद से 15 एवं 22 नवम्बर को प्रत्येक बुधवार तथा बनारस से 17 एवं 24 नवम्बर को प्रत्येक शुक्रवार को 02 फेरा होगा। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। ये जानकारी शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि 07005 सिकन्दराबाद-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 एवं 22 नवम्बर को प्रत्येक बुधवार को सिकन्दराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान कर जनगांव से 22.44 बजे, काजीपेट से 23.50 बजे, दूसरे दिन पेड्डापल्ली से 01.05 बजे, रामगुंडम् से 01.22 बजे, बेल्लमपल्ली से 02.02 बजे, सिरपुर कागजनगर से 02.32 बजे, बल्हारशाह से 04.05 बजे, नागपुर से 07.30 बजे, इटारसी से 13.50 बजे, पिपरिया से 14.42 बजे, जबलपुर से 17.45 बजे, कटनी से 19.50 बजे, सतना से 21.35 बजे, तीसरे दिन मानिकपुर से 00.07 बजे तथा प्रयागराज छिवकी से 02.00 बजे छूटकर बनारस 06.30 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 07006 बनारस-सिकन्दराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 एवं 24 नवम्बर, को प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 08.35 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी से 12.50 बजे, मानिकपुर से 15.02 बजे, सतना से 17.55 बजे, कटनी से 19.15 बजे, जबलपुर से 21.35 बजे, दूसरे दिन पिपरिया से 00.12 बजे, इटारसी से 02.05 बजे, नागपुर से 07.40 बजे, बल्हारशाह से 12.00 बजे, सिरपुर कागजनगर से 12.50 बजे, बेल्लमपल्ली से 13.22 बजे, रामगुंडम् से 14.02 बजे, पेड्डापल्ली से 14.22 बजे, काजीपेट से 15.32 बजे तथा जनगांव से 16.12 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 18.15 बजे पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में शयनयान के 12, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 एवं एल.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
श्रीधर/दिलीप