तालिबान के हाथों में गया अफगानिस्तान, काबुल से सिर्फ 50 Km दूर प्रांतीय राजधानी पर जमाया कब्जा
काबुल : अफगानिस्तान अब उग्रवादी संगठन तालिबान के हाथों में चला गया है। ऐसा कहना अब गलत नहीं होगा। शुक्रवार को तालिबान ने काबुल से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोगार प्रांत की राजधानी पर कब्जा जमा लिया। इससे अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन जल्दी ही कायम होने की आशंकाएं बढ़ गई हैं। अफगानिस्तान के सांसद सईद करीबुल्लाहह सादात ने कहा, ‘अब तालिबान ने 100 फीसदी नियंत्रण जमा लिया है। अब फाइटिंग मोमेंट जैसी बात भी यहां नहीं रह गई है। ज्यादातर अधिकारियों ने भागकर काबुल में शरण ली है।’