ड्यूटी से गैर हाजिर मिले 28 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
-पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने चार ड्यूटी पॉइंटों के निरीक्षण के बाद की कारवाई
-डीसीपी यातायात व सहायक पुलिस आयुक्त से मांगा स्पष्टीकरण
नोएडा(हि.स.)। गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले 28 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि डीसीपी यातायात पवन कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त राजीव गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस कमिश्नर की इस कारवाई के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कम्प की स्थिति है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने आज सुबह 09:30 से 11:00 बजे के बीच यातायात पुलिस के ड्यूटी पॉइंट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, 100, 105 व 107 चौक इत्यादि ड्यूटी पॉइंट पर यातायात कर्मी मौजूद नहीं थे।
इस दौरान ड्यूटी पर गैरहाजिर मिलने पर छह उपनिरीक्षक, 15 हेड कांस्टेबल और सात आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया।
फरमान अली/आकाश