डॉ मृदुल शुक्ला छात्र-छात्राओं के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करते हुए, नजर आए ..
फ्यूचर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट बरेली मे आयोजित हुई, विज्ञान मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी
फ्यूचर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के फार्मेसी विभाग में आज,एन.सी.एस.टी.सी, डी.एस. टी ,भारत सरकार तथा विज्ञान जागरूकता समिति के सौजन्य से विज्ञान मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम आदमी के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ वैज्ञानिक जीवन जीने की जिज्ञासा को जागृत करना था। कार्यक्रम का उद्धघाटन बरेली की कमिश्नर नगर निगम डॉ पूजा त्रिपाठी,फ्यूचर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्री मुकेश गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दीप गुप्ता , ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल एवं संस्थापिका स्वर्गीय लीलावती देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।वृद्धों एवं माता- पिता के प्रति श्रद्धा भाव उत्पन्न करने के लिए माता- पिता की आरती अखिल भारतीय विज्ञान दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया। विज्ञान मेले की समन्वयक डॉ नेहा पाठक एवं निदेशक फार्मेसी ने बताया की विज्ञान जागरूकता मेले में किसान, -छात्राओं, युवा, इन्नोवेटर, बाल वैज्ञानिक, युवा वैज्ञानिक और आम आदमी सभी को भाग लेने का मौका मिला। इस आयोजन में भाषण प्रतियोगिताएं, विज्ञान निबंध प्रतियोगिताएं, विज्ञान कला, रंगोली , विज्ञान प्रदर्शन पप्रतियोगिताएं, मुक्ताकाश मंच, अयोजित कराई गई । इस विज्ञान मेले में आयोजित् हुई उक्त प्रतियोगिताओं मे बरेली के विभिन्न संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस विज्ञान मेले की सबसे बड़ी खासियत यह रही इसमें शिक्षकों के अलावा वैज्ञानिकों ने
भी शिरकत की।इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संस्थान के चेयरमैन श्री मुकेश गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संयोजको भी शुभकामनाएं दी ।फ्यूचर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के ग्रुप डायरेक्टर डा हेमंत यादव ने कहा गाँव और समाज के विकास के लिए किसानो, छात्रों, युवाओ को एक साथ आना होगा । कमिशनर नगर निगम डा. पूजा त्रिपाठी ने समाज की बेहतरी के लिए वर्तमान प्रयसो और भविष्य की योजनाओ के बारे मे बताया । एम डी श्री दीप गुप्ता ने कहा की युवा शक्ति भारत को अगले स्तर तक ले जाएगी। सी.एस.आई.आर – एन.बी.आर.आई डा. मृदुल शुक्ला ने आम लोगो के लिए जागरूक होने और नई तकनीक को प्रयोग मे लाने को प्रेरित किया, इन्नोवेटर आशुतोष पाठक ने कहा वैज्ञानिक सोच ही देश को मजबूत बनाएगा।भाषण प्रतियोगिताओं में जीओटी पुरस्कार, अभिषेक गुप्ता डी.फार्मा द्वितीय वर्ष एफआईपी प्रथम सलोनी पाठक D.EL.ED दूसरे स्थान पर रहीं विज्ञान निबंध प्रतियोगिता, विज्ञान कला रंगोली प्रतियोगिता, विज्ञान प्रहसन प्रतियोगिता, नवाचार प्रतियोगिता के लिए अदिति कश्यप
बीएड प्रथम वर्ष तृतीय वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के लिए प्रथम अभिषेक गुप्ता डी. फार्म द्वितीय वर्ष फ्यूचर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के दूसरा कशक रस्तोगी- बी.फार्मा प्रथम वर्ष एफओपी तृतीय रफीक रजा डी. फार्म द्वितीय वर्ष रहे नाटक प्रतियोगिता मई प्रथम पुरस्कार बी फार्म के प्रथम वर्ष अमनप्रीत, मननदीप, आयुषी, सचिन मौर्य, ज्योति गंगवार, प्रियांशु, अभिषेक, परमजीत इस विज्ञान मेला एवं प्रदर्शिनी मे छात्र छात्राएं काफी खुश नज़र आये उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम उन्हे एक नई दिशा देते है।अखिल भारतीय विज्ञानं दल के काशीविश्व्नाथ मिश्रा,अतुल द्विवेदी,मनीष पाल ,अंजलि ढाका,अलीशा, विद्याराम,लवकुश, रेणुशुक्ला, राम्या शुक्ल,अखिल भारतीय विज्ञान दल देवीपाटन मंडल युवा शाखा अध्यक्ष आशुतोष पाठक उपस्थित रहे । कार्यक्रम सञ्चाला मनदीप, और अमनप्रीत कौर ने किया ।
भारतीय जीवन शैली में विधमान वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अध्यन करने वाले देश के महान वैज्ञानिक अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल विज्ञान पुरस्कार अतिथियों को प्रदान किया गया। सभी छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राएं और ग्रामीण लोग मौजूद रहे