डॉ निर्विकल्प अपहरण कांड : एसटीएफ ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी को किया गिरफ्तार
– मुठभेड़ में एसटीएफ के दो सिपाही हुए घायल, बदमाश के पैर में लगी गोली
मथुरा (हि.स.)। सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन-84 के पास एसटीएफ ने बुधवार की शाम को एक लाख के इनामी बदमाश अनूप को मुठभेड़ में धर दबोचा। इस दौरान एसटीएफ के दो सिपाही घायल हुए है तो वहीं बदमाश के पैर में गोली लगी है। इलाका पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया।
एसटीएफ के सीओ विनोद सिरोही ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली बॉर्डर से एक लाख रुपये के इनामी बदमाश अनूप को गिरफ्तार कर मथुरा के थाना हाईवे में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सुरीर क्षेत्र में माइलस्टोन-84 के पास अनूप ने लघु शंका जाने की बात कहते हुए गाड़ी रुकवाई। गाड़ी से उतरते ही वह सिपाहियों की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी फायरिंग में एसटीएफ के दो सिपाही राजन और मनोज चिकारा घायल हो गए। वहीं, एसटीएफ ने जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश के पैर में गोली मार दी, जिससे बदमाश अनूप गिर गया और पुलिस ने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।
अनूप पर एक लाख रुपये का इनाम था, जिसे एसटीएफ काफी दिनों से तलाश कर रही थी। एसटीएफ ने अनूप को दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। अनूप डॉ निर्विकल्प अपहरण कांड में भी शामिल था। उसके खिलाफ मथुरा जनपद के थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
Submitted By: Edited By: Deepak Varun