डॉ. जितेन्द्र सिंह अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री निर्वाचित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री पद पर बुधवार को सुल्तानपुर जिले में सम्पन्न हुए चुनाव में श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान के अध्यक्ष व मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह निर्वाचित हुए हैं। डा. सिंह के निर्वाचन से महाविद्यालय के शिक्षकों ने हर्ष व्याप्त है। बताते चलें कि अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, गोण्डा, बहराइच आदि सात जनपदों के 20 वित्त पोषित महाविद्यालयों के 453 शिक्षकों ने केएनआई महाविद्यालय सुलतानपुर के विधि संकाय में आयोजित मतदान स्थल पर शिक्षक संघ के विभिन्न पदों के लिए मतदान किया। निर्वाचन प्रक्रिया में डॉ. जितेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए 169 मत प्राप्त कर महामंत्री पद पर विजयश्री हासिल की। दूसरे स्थान पर रहे साकेत कॉलेज अयोध्या के डॉ. अमूल्य सिंह को 158 मत, तीसरे स्थान पर बीबी परुईया आश्रम कॉलेज अंबेडकर नगर के डॉ. राजेश उपाध्याय को 100 मत और चौथे स्थान पर जनेस्मा बाराबंकी के डॉ. अनिल विश्वकर्मा को 24 मत प्राप्त हुए। दो मतपत्र अवैध घोषित किए गए।
डा. सिंह के महामंत्री पद पर निर्वाचित होने से एलबीएस कॉलेज समेत सभी महाविद्यालयों में हर्ष की लहर दौड़ गई। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की शिक्षक संघ इकाई ने महामंत्री पद पर निर्वाचित डॉ. जितेन्द्र सिंह को फूल माला पहनाकर बधाई दी। इस मौके पर महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने इस जीत को साथी शिक्षकों की जीत कहा। उन्होंने कहा कि विजय अपने साथ महनीय दायित्व लाती है। मैं शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु सतत संघर्ष करता रहूंगा। एलबीएस कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने इस उपलब्धि को हर्ष एवं गौरव का क्षण कहा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वन्दना सारस्वत ने खुशी व्यक्त करते हुए विजयी महामंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पहार पहनाकर बधाई दी गई।
यह भी पढ़ें : 10 सितंबर से नई समय सारिणी से चलेंगी यह ट्रेनें
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310