डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

नई दिल्ली(हि.स.)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने टाटा की अगुवाई वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया पर यह जुर्माना सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप में लगाया है।

डीजीसीए ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि एयर इंडिया एयरलाइन पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विमान नियामक के मुताबिक एक एयरलाइन कर्मचारी से स्वैच्छिक सुरक्षा रिपोर्ट मिली थी। इस रिपोर्ट में एयर इंडिया एयरलाइन पर कुछ लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों पर उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। इसके बाद डीजीसीए ने कथित सुरक्षा उल्लंघनों की जांच की। हालांकि, डीजीसीए ने उस घटना का विवरण नहीं दिया है, जिसकी वजह से एयरलाइंस पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

इससे पहले नवंबर, 2023 में डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। विमान नियामक ने यह जुर्माना उड़ान में देरी रद्दीकरण जैसे मामलों से प्रभावित यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और मुआवजे पर निर्धारित मानदंडों का पालन न करने के लिए लगाया था।

प्रजेश/सुनीत

error: Content is protected !!