डीएम के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले बीएसए कार्यालय के आठ कर्मचारी
संवाददाता
श्रावस्ती। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिलाधिकारी टीके शिबु ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया। ज्ञात हुआ कि विश्राम वर्मा वरिष्ठ सहायक, प्रेम कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ सहायक, सर्वेष कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, अनिरुद्ध कुमार शुक्ल कनिष्ठ सहायक, राजेन्द्र प्रसाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अशोक कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, हिमांशु श्रीवास्तव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, नीरज चौधरी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इस पर जिलाधिकारी ने नो वर्क नो पे के आधार पर अनुपस्थित कर्मियों का वेतन अदेय करने का बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया और साथ ही तत्काल इनका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सर्वेष कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक दिनांक 14 अगस्त 2020 से तथा अशोक कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 19 अगस्त 2020 से लगातार अनुपस्थिति रहे हैं, जबकि इनका कोई प्रार्थना पत्र अथवा सूचना पंजिका में मौजूद नहीं मिला। जिस प्रकरण को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को तत्काल उपलब्ध करायें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यालय के सभी कमरों का निरीक्षण किया। इसमें कुछ कमरों की दीवालों पर सीलन के साथ कुछ कमरों की फर्श भी दबी पाई गई तथा वाटर कूलर खराब पड़ा मिला और कार्यालय में गंदगी पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यालय का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा कार्यालय के परिसर का भी निरीक्षण किया और पाया कि सफाई नहीं की गई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय उपस्थित रहें।