डीआईजी ने प्रधानमंत्री आगमन को लेकर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की दी जानकारी

गोंडा। जनपद बलरामपुर में प्रधानमंत्री भारत सरकार का आगमन / भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा भ्रमण कार्यक्रम हेतु सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी थी उक्त मांग पत्र के क्रम में मुख्यालय/जोन/रेंज स्तर से पुलिस अधीक्षक 06,अपर पुलिस अधीक्षक 14, पुलिस उपाधीक्षक 44,प्रभारी निरीक्षक 117, उपनिरीक्षक 510, महिला उ0नि0 40, मु0 आरक्षी / आरक्षी 1948, म0मु0आऱक्षी / आरक्षी 302, निरीक्षक यातायात 10, उ0नि0 यातायात 26, मुख्य आरक्षी/आरक्षी यातायात 173, सादे वस्त्रों में निरीक्षक 10, उ0नि0 69, महिला उ0नि0 03, मु0आरक्षी / आरक्षी 216,म0 आरक्षी-87, निरीक्षक रेडियो-01,उ0नि0 रेडियो-36, पीएसी 6 कम्पनी, अर्धसैनिक बल 05 कम्पनी ,एटीएस कमाण्डों-1 टीम, एण्टी ड्रोन 1, स्नाइपर-01) पुलिस बल / अर्धसैनिक बल एवं संशाधन आदि आवंटित किये गये हैं | डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था / यातायात व्यवस्था,ड्यूटी मे लगे पुलिस बल की ब्रीफिगं व ड्यूटी के रिहसर्ल तथा वाहनों की पार्किंग आदि के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये | उपरोक्त वीवीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत निम्नलिखित रुट डायवर्जन जनपद बलरामपुर द्वारा प्रस्तावित किया गया है |
रूट डायवर्जन प्लान

  • प्रधानमंत्री भारत सरकार के दिनांक 11.12.2021 के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जनपद बलरामपुर की सभी सीमाएं भारी वाहनों, मालवाहक वाहनों, गन्ने की गाड़ी इत्यादि के लिए दिनांक 10 दिसंबर की रात्रि 08 बजे से दिनांक 11 दिसंबर तक (यातायात सामान्य होने तक) जनपद बलरामपुर में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मालवाहक वाहनों के रूट डायवर्जन हेतु निम्नलिखित मार्ग व्यवस्था प्रस्तावित की गई है |
    – जनपद बहराइच से राष्ट्रीय राजमार्ग 730 का प्रयोग कर श्रावस्ती बलरामपुर उतरौला होकर बस्ती जाने वाले वाहनों को बहराइच के दुनक्का व इसके आगे श्रावस्ती रोड पर स्थित बाईपास तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा जो कि पयागपुर – गोंडा – अयोध्या होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे।
     गोरखपुर बस्ती से उतरौला होकर बलरामपुर श्रावस्ती – बहराइच जाने वाले मालवाहक वाहन गोरखपुर- बस्ती – अयोध्या गोंडा पयागपुर होकर बहराइच जाएंगे ।
     गोंडा से बलरामपुर तुलसीपुर होकर बढ़नी / नेपाल जाने वाले सभी मालवाहक वाहनों को गोंडा से अयोध्या होकर डुमरियागंज इटवा होकर बढ़नी भेजा जाएगा।
     इसी प्रकार बढ़नी तुलसीपुर बलरामपुर गोंडा होकर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन इस अवधि में बढ़नी डुमरियागंज बस्ती होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे |
     रूट डायवर्जन ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभा स्थल जाने वाले सभी यात्री वाहन अपने गंतव्य तक निर्बाध रूप से समय से पहुंचे।
     जनपद बहराइच बैरियर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 10 दिसंबर की रात्रि 8 बजे से लेकर दिनांक 11 दिसंबर तक (यातायात सामान्य होने तक) सभास्थल आने वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई भी वाहन दुनक्का तथा नानपारा बाईपास तिराहा के आगे श्रावस्ती रोड पर न आये तथा उन्हें बहराइच पयागपुर गोंडा मार्ग पर डाइवर्ट किया जाए।
     जनपद गोंडा के थाना इटियाथोक, धानेपुर व मनकापुर सुनिश्चित करेंगे कि सभा स्थल आने वाले वाहनों के अतिरिक्त अन्य कोई वाहन दिनांक 10 दिसंबर की रात्रि 8 बजे से दिनांक 11 दिसंबर तक (यातायात सामान्य होने तक) जनपद बलरामपुर की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा ।
     जनपद गोंडा के थाना इटियाथोक के पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त समय पर इटियाथोक बाजार स्थित श्रावस्ती डायवर्जन के आगे सभा स्थल जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त कोई भी वाहन ना आने पाए ।
     जनपद बलरामपुर एवं श्रावस्ती के व्यापार मंडल से भी आग्रह किया गया है कि मालवाहक वाहनों को 10 दिसम्बर की रात्रि 8 बजे से पूर्व प्रवेश करवा लें या 11 दिसम्बर की रात्रि के पश्चात |
     वाहनों को डायवर्ट करते समय ध्यान रखा जायेगा कि वाहन कहीं रास्ते के किनारे रोक कर ना खड़ा किया जाये अन्यथा जाम लग जायेगा |
error: Content is protected !!