ठंड से गायें मर रही हैं ,योगी जी गुड़ खिलाकर फोटो खिंचा रहे : अजय कुमार लल्लू

-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना

सुल्तानपुर (हि.स.)। जिले के जयसिंहपुर के बरौंसा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गाय जाड़े से मर रही हैं और मुख्यमंत्री गुड़ खिलाकर फोटो खिंचवाते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये ब्रांडिंग की सरकार है। इस सरकार में नौजवान बेहाल है और बेरोजगार है। सारी भर्तियां कोर्ट में है और नई भर्तियां निकलने से पहले पेपर आउट है। 

अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान दूबेपुर ब्लॉक के बांसी न्याय पंचायत और जयसिंहपुर के बरौंसा में जनसभा को  संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि, जो बेटी-बहन की तरफ आंख उठाएगा उसका राम नाम सत्य है। 
कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय की ओर इशारा करते हुए उन्होंने लोगों से पूछा, आप लोगों ने शोले फिल्म देखा है? लोगों ने हां में जवाब दिया, तो उन्होंने पूछा उसमें एक जेलर होता है उसका क्या नाम होता है? असरानी, वो कहता है आधे इधर आओ, आधे उधर जाओ बाकी सब मेरे साथ आओ। वही हाल हमारे योगी आदित्यनाथ का है। 
अजय लल्लू ने कहा कि हमारे परिवार की 50 साल की बहन के साथ इस तरह का दुर्दांत अपराध हुआ, हम पूछना चाहते हैं योगी जी से, बताये कल लखनऊ में आपके आवास से मात्र दस मिनट के रास्ते पर पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या कैसे हो गई? प्रतापगढ़ में 90 लाख की लूट कैसे हो गई? मुख्यमंत्री जी ये कौन लोग हैं। अंत में उन्होंने कहा कि मैं आपसे विनती करने आया हूं, अपने परिवार में आईए, हमें मजबूत करिए और इस लंका दहन की तैयारी करिए और 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाइ

error: Content is protected !!