ट्रिपल आईटी निदेशक ने पुरा छात्रों के छह शाखाओं को किया उद्घाटन
प्रयागराज (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के पुरा छात्रों के छह नई शाखाओं का उद्घाटन ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर पी नागभूषण ने 23वें स्थापना दिवस पर ग्लोबल वर्चुअल एलुमनी मीट 2021 में किया। यह छह शाखायें संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप-यूके, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बंगलौर और मुम्बई-पुणे में स्थापित की गयी है, जो संस्थान के एलुमनी कार्यालय से जोड़े गए हैं।
पुरा छात्रों के आभासी सम्मेलन में उद्घाटन के पश्चात प्रो. नागभूषण ने कहा कि ट्रिपल आईटी की छवि और दृष्टि को अत्यधिक प्रभावी ढंग से चित्रित करने के लिए पुरा छात्र संस्थान के राजदूत हैं। उन्होंने कहा की दुनिया के किसी भी कोने में पुरा छात्र की बस इतनी ही अभिव्यक्ति कि ’मैं आईआईआईटी इलाहाबाद से हूं’ हमें गर्व महसूस कराता है। यही अभिव्यक्ति आपके अगले बैच के जूनियर्स को पूरे जोश से भर देती है, जिससे संस्थान समृद्ध होता जाता है।
पुरा छात्रों को यह हमेशा जानने की उत्सुकता होगी कि उनका मातृ संस्थान कैसा प्रगति कर रहा है और उसे कैसे सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सोशल नेटवर्किंग ढांचे के साथ सभी आपस में और साथ ही अपने मातृ संस्थान से जुड़े रहेंगे।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर ट्रिपल आईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष विनय कुमार मोदी ने कहा कि संस्थान ने पिछले दो दशकों में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कई मील के पत्थर हासिल करने के लिए ट्रिपल आईटी परिवार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
प्रो.अनुपम अग्रवाल, डीन (पुरा छात्र) ने कहा कि संस्थान को विश्व मानचित्र पर लाने की प्रक्रिया में पूर्व छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कार्यकारी समिति के सदस्यों की सिफारिशों पर, पुरा छात्र मामलों के कार्यालय ने अपने पहले ग्लोबल वर्चुअल का आयोजन क्रमशः 12 और 14 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से किया गया है।
इस अवसर पर पुरा छात्रों ने अपने विचार साझा किए और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रो. विजयश्री तिवारी, रजिस्ट्रार, प्रो यूएस तिवारी, प्रो. तपोब्रत लहरी और डॉ विजय कुमार चौरासिया, सभी डीन ने भी इस अवसर पर सम्बोधित किया।