ट्रांसफार्मर सही करते समय लगा करंट,लाइनमैन की मौत
बदायूं (हिं.स.)। जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नदेरी के ट्यूबवेल पर लगे ट्रांसफार्मर को ठीक करते समय बुधवार को बिजली का करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। लाइनमैन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
इस्लामनगर के गांव छीतरपुर के रहने वाले अतर सिंह लाइनमैन हैं और वह इस्लामनगर के अल्हापुर फीडर पर तैनात थे। अतर सिंह बुधवार को गांव नदेरी के ट्यूबवेल पर खराब बिजली के ट्रांसफार्मर को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बिजली का करंट लग गया, जिससे वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गए। घर वाले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लाइनमैन अतर सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अतर सिंह की मौत के बाद परिजनों ने भी जमकर हंगामा काटा। अतर सिंह के भाई रिंकू ने इस्लामनगर थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की है। अतर सिंह के परिजनों का कहना है कि अतर सिंह की मौत के बाद से अब उनके परिवार के पालन पोषण की भी चिंता सताने लगी है।
अरविंद सिंह/सियाराम