ट्रकों से पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, जांच बैठी

मेरठ(हि.स.)। पुलिस द्वारा पशु भरे ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें तेज गति से दौड़ रहे ट्रकों से भी पुलिसकर्मी पैसे ले रहे हैं। ट्रकों से फेंके रुपये पुलिसकर्मी उठा रहे हैं। एसपी देहात ने इस मामले में सीओ को जांच सौंप दी है।

इंटरनेट मीडिया पर मेरठ पुलिस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो सरधना थाना क्षेत्र के नानू गंगनहर के पास कट का बताया जा रहा है। यहां पर पुलिस की पीआरवी वैन रहती है और पुलिसकर्मी वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच करते हैं। यहां से अक्सर पशुओं से भरे हुए ट्रक गुजरते हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पशुओं से भरा ट्रक तेज गति से जा रहा है। ट्रक के क्लीनर ने कुछ नोट सड़क पर गिरा दिए और तेजी से गुजर गया। इसके बाद सड़क किनारे खड़ा पुलिसकर्मी टहलता हुआ गया और उसने सड़क से रुपए उठाकर अपनी जेब में रख लिये।

पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, वीडियो में सिपाही सड़क से पैसे उठाता दिख रहा है। इस संबंध में सीओ को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

कुलदीप/मोहित

error: Content is protected !!