टेक्नोलॉजी के जरिये अमेरिका में बैठे कर सकते हैं गांव की खेती : दुर्गा प्रसाद मिश्र

-उप्र सरकार के मुख्य सचिव ने टेक्नोलॉजी के भरपुर प्रयोग पर दिया जोर

लखनऊ(हि.स.)। वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का है। अमेरिका में बैठकर आप खेत की रखवाली कर सकते हैं। खेत में कौन से तत्व डालने हैं, इसका भी पता कर सकते हैं। खेत में पानी कब देना है। यह सब व्यवस्था टेक्नोलॉजी के माध्यम से हो सकता है। इस पर सरकार ध्यान दे रही है। इस संचार युग में कहीं भी बैठकर अपने खेत और घर की व्यवस्था को कंट्रोल किया जा सकता है। वर्तमान समय की मांग है कि इस टेक्नोलॉजी को लेकर आगे बढ़ा जाय। ये बातें उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र ने कही।

वे ‘5जी रोल्यूट इन उत्तर प्रदेश’ विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे। यह आयोजन सोमवार को भारत सरकार के टेक्नोकम्यूनिकेशन विभाग द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा कि एक कहावत है कि पलक झपकते ही काम हो जाना, लेकिन 5जी टेक्नोलॉजी के आने से पलक झपकने से पहले ही काम हो जाएगा। यह हमारे जीवन में अभूतपूर्व प्रगति को लाने वाला है। हमारे प्रधानमंत्री हमेशा से ही टेक्नोलॉजी के भरपुर प्रयोग पर ध्यान देते आए हैं। इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना और इसको नए-नए रूप में लाने का काम करना जरूरी है। इसके लिए हमें युवाओं की फौज खड़ी करनी होगी।

उन्होंने कहा कि एक सर्जरी में कितना खून निकल जाया करता था, लेकिन आज टेक्नोलॉजी की ही देन है कि नाम मात्र का खून निकलता है। आज जरूरत है कि हर विभाग टेक्नोलॉजी का भरपुर प्रयोग करें और अपने-अपने हिसाब से टेक्नोलॉजी को ढाले। उन्होंने कहा कि आज जमाना है, नई चीजों को खोजने का है।

उन्होंने कहा कि जब 4जी टेक्नोलॉजी के प्रयोग से हमारे बड़े-बड़े काम हो जा रहे हैं तो सोचिए 5जी के आने से हमारे कितने बड़े काम कितनी आसानी से हो जाएंगे। टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने की बात है। इसके प्रयोग से बहुत से काम हम आसानी से कर सकते हैं।

उपेन्द्र/राजेश तिवारी

error: Content is protected !!