टी-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्र

सिगरा स्टेडियम में जौहर दिखायेंगे खिलाड़ी, चार दिवसीय प्रतियोगिता में कुल-10 मैच

वाराणसी (हि.स.)। जिले में आगामी चार अक्टूबर से आयोजित चार दिवसीय टी-20 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सिगरा स्टेडियम में पहली बार हो रहे इस दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल दस मैच होंगे। सात अक्टूबर तक चलने वाले प्रतियोगिता में सम्पूर्ण टूर्नामेन्ट लीग प्रक्रिया से सम्पादित होगी। शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में ये जानकारी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा एवं सम्पर्ण अभियान की प्रेरणा से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रदेश में पहली बार जनपद वाराणसी में दिव्यांगजनों में खेलकूद के प्रोत्साहन के लिए इस प्रतियोगिता को आयोजित कर रहा है।

उन्होंने बताया कि यह आयोजन ऑल इण्डिया क्रिकेट एसोसिएसन फॉर फिजिकली चैलेन्ज्ड जिसके अध्यक्ष-प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी करसन घावरी व सचिव सौरव रवालिया के सौजन्य से किया जा रहा हैं। इस टूर्नामेन्ट में एसोसिएसन से अधिकृत 06 राष्ट्रीय स्तर की टीमें ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ, सेन्ट्रल एवं प्रेसिडेन्ट एकादश प्रतिभाग करेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रथम दिन-02 मैच, दुसरे दिन-03 मैच, तीसरे दिन-03 मैच एवं अन्तिम दिन-02 मैच होंगे। मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम की समस्त तैयारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम में सहयोग के लिए डा0 उत्तम ओझा संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ जुड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि खेल के उदघाटन अवसर पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किया जायेगा।

error: Content is protected !!