टीजीटी परीक्षा के सॉल्वर गैंग का खुलासा, छह सदस्य गिरफ्तार

– जौनपुर, भदोही, प्रयागराज, अयोध्या के हैं आरोपी

– फर्जी कूटरचित आधार कार्ड एवं दर्जनों प्रवेश पत्र बरामद

अयोध्या (हि.स.)। एडमिट कार्ड को स्कैन कर फर्जी लोगों को टीजीटी परीक्षा में बैठाकर रुपये ऐंठने वाले सॉल्वर गैंग के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।

सोमवार को पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडेय ने खुलासा करते हुए बताया कि टीजीटी परीक्षा में कूटरचित आधार कार्ड, एडमिट कार्ड को स्कैन कर सॉल्वर गैंग के लोग परीक्षा दिलाते हैं। रविवार को पकड़े गए रूदौली ऐहार निवासी कमलेश कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार को उसके अन्य पांच साथी जौनपुर निवासी कमल कुमार, भदोही का रहने वाला सुनील यादव, प्रयागराज निवासी भारत भूषण गौतम व अमन केशवानी और अयोध्या से पुष्पा यादव को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी ने बताया कि आठ अगस्त को आयोजित टीजीटी परीक्षा के दौरान वरूण प्रताप सिंह प्राधानाचार्य एमपीएलएल आदर्श इण्टर कॉलेज धारा रोड ने सूचना दी। बताया कि उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा 2021 द्वितीय पाली में कमरा नम्बर 01 में अनुक्रमांक सं 0905012513 पर लवकुश कुमार के स्थान पर कमलेश कुमार फर्जी कूटरचित दस्तावेज से आधार कार्ड में अपना फोटो एडिट कर परीक्षा दे रहा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसकी विवेचना की जा रही थी। पूछताछ के दौरान कमलेश कुमार ने अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसके अन्य साथियों को मारवाड़ी धर्मशाला चौक से गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि अभियुक्त कमलेश कुमार द्वारा लवकुश कुमार की जगह एवं अभियुक्त सुनील कुमार द्वारा परीक्षार्थी ग्रीस कुमार निवासी सोहावल जनपद अयोध्या की जगह परीक्षा देने को कुल चार लाख रुपये में तय था। जिसमें से कमलेश कुमार परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर परीक्षा देने लगा। अभियुक्त सुनील कुमार प्रवेश करते समय चेकिंग के समय शंका होने पर भाग गया था। अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व घटना में प्रयुक्त इनोवा कार, मोटर साइकिल बरामदगी हुई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!