टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की विषय वार रैकिंग में लखनऊ विवि के दो विभागों ने बनाई जगह
लखनऊ (हि.स.)। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की विषय वार रैंकिंग में भी लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी विभाग और फिजिकल साइंसेज ने अपना स्थान बनाया है। इस रैकिंग के आने के बाद विश्वविद्यालय ने खुशी का इजहार किया।
इस संबंध में गुरुवार को विवि के मीडिया प्रभारी प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 2021 ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की अपनी विषयवार सूची जारी की है। लखनऊ विश्वविद्यालय भारत से उन 63 संस्थानों में से एक था, जिन्हें इस साल अगस्त में इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में स्थान दिया गया था। अब, विषयवार रैंक की सूची में भी, विश्वविद्यालय ने अभियांत्रिकी शाखा में और फिजिकल साइंसेज के क्षेत्र में फिर से अपने लिए एक नाम बनाया है।
अभियांत्रिकी में लखनऊ विश्वविद्यालय को 801-1000 रैंक में रखा गया है, और फिजिकल साइंसेज के क्षेत्र में 1000+ में रखा गया। विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग और फिजिकल साइंसेज विषयों में इसके उच्च औसत स्कोर को शामिल करना गर्व की बात है, और यह विश्वविद्यालय के नई सदी में आने वाली बड़ी चीजों का संकेत हैं।