टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह
आज अपने उत्कृष्टता को सम्मानित करने का समय है : सैफ अली
अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता को विद्यालय में शिक्षण, नेतृत्व और समर्पण में समग्र उत्कृष्टता से कार्य करने पर टीचर इयर्स ऑफ़ द डे से किया गया सम्मानित
रोहित कुमार गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर) बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बे में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली व सह डायरेक्टर नवा हामिद के संरक्षण में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कक्षा आठ की छात्रा मिस्बा, अरीबा तथा इकरा शाहीन के द्वारा विद्यालय की संरक्षिका जहां अरा मैडम, विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली, सह डायरेक्टर नवा हामिद तथा प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह को बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया।
रिपोर्ट कार्ड वितरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी के कक्षा नौ व कक्षा ग्यारह तक के बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।शैक्षिक सत्र 2023 – 24 में विद्यालय में शिक्षण, नेतृत्व और समर्पण में समग्र उत्कृष्टता से कार्य करने पर विद्यालय के अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता को वर्ष का Teacher of the Year Award से सम्मानित किया गया। प्राइमरी कक्षा में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे विषय में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने के लिए रानी गुप्ता को Excellence in Subject Area Award से सम्मानित किया गया। नए शिक्षक को उजागर करना जिसने अपने शिक्षण अभ्यास में महत्वपूर्ण योगदान और विकास दिखाया है के लिए शिवानंद तिवारी को Rising Star Award से सम्मानित किया गया।सीखने के अनुभव पर सकारात्मक प्रभाव के लिए Student Choice Award से भूपेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। विद्यालय में अनुशासन को बनाए रखने के लिए विद्यालय के अध्यापक रशीद रिजवी को Best discipline teacher Award से सम्मानित किया गया।एक अनुभवी शिक्षक को उनकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता, प्रभाव और शिक्षा में योगदान के लिए Lifetime Achievement Award से विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। बच्चो को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता, राशिद रिजवी, कामेश्वर दत्त तिवारी, शेष राम साहू, बृजभूषण मिश्रा,प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने बच्चों में उत्साह, ज्ञानवर्धन और आगे किस प्रकार से अपने पढ़ाई को उत्कृष्ट कर सके इस बारे में विस्तार से बताया। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने अपने समापन संबोधन में बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि”टाइनी टॉट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिय छात्रों और शिक्षकों आज हम सभी मिलकर यहां रिपोर्ट कार्ड बाँटने के अवसर पर एक साथ इकट्ठा हुए है। आज का दिन एक खास दिन है, जब हम सभी अपनी मेहनत, उत्साह, और संघर्ष के नतीजे को देखते हैं। आज अपने उत्कृष्टता को सम्मानित करने का समय है, कैसे हम अपने स्कूल और शिक्षा के माध्यम से अपनी प्रगति को प्रकट करते हैं।
बच्चों, तुम सभी ने इस साल में बहुत मेहनत की है, और मैं गर्व से कह सकता हूँ कि हर एक का प्रयास अत्यधिक सराहनीय है। यह प्रयास तुम्हारे लिए एक संजीवनी संदेश है कि मेहनत और लगन से जुड़े अपने लक्ष्यों को कैसे हासिल किया जा सकता है। उन्होंने
शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षकों ने इस समय के दौरान अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन दिखाया है। आपकी देखभाल, मार्गदर्शन और प्रेरणा के बिना, यह उत्तरदायित्व मुश्किल होता। आपका संघर्ष और समर्पण हमें प्रेरित करता है और हम आपकी शिक्षा योजनाओं का सम्मान करते हैं।आखिरकार में, मैं सभी अभिभावकों,शिक्षकों और बच्चो को धन्यवाद देना चाहूँगा जो इस दिन को खास बनाने में संलग्न हैं। आशा है कि हम सभी एक-दूसरे के प्रति सम्मान और स्नेह का मूल्यांकन करेंगे और आने वाले समय में और भी अधिक मेहनत करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सुनील कुमार भारती, भुवनेश्वर तिवारी, बृजभूषण मिश्रा, महेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, रशीद रिजवी, दिनेश कुमार गुप्ता, फजल जाफरी, भूपेंद्र सिंह, राजेश कुमार, रशीद अब्बास, कामेश्वर दत्त तिवारी, स्वाति नाग, रेखा गुप्ता, माधुरी सोनी, सिमरन सोनी, अकमल अब्बास जैदी, रानी गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, सुनीता सोनी, अफरोज, सविता सोनी,शिव शंकर गुप्ता, मुजीब, ललिता यादव, राधा गुप्ता, शेष राम, आरफा सिद्दीकी, शाहनवाज़ुद्दीन, सहित भारी संख्या में अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित रहे।