टप्पेबाज उड़ा ले गए 14 हजार, अब पीड़ित कैसे कराएंगी घायल बेटी का इलाज
फर्रुखाबाद(हि.स.)। सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में शनिवार को इलाज कराने आये परिजनों के टप्पेबाजों ने 14 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कंपिल थाना क्षेत्र के गांव कटिया निवासी वजरुल खां की 05 वर्षीय बेटी मरियम अपने घर में खेल रही थी। घर में रखे कूलर में किसी तरह बिजली का करंट उतर कर प्रवाहित होने लगा। जिसकी चपेट में आते ही मासूम उसमें चिपक कर बेहोश हो गई। किसी तरह घर वालों ने विद्युत प्रवाह रोक कर मासूम को बचाया। गंभीर हालत में उसे कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मासूम के साथ अस्पताल आए नजरुल की जेब में रखे 14 हजार रुपये टप्पेबाजों ने उड़ा दिए। इस समय डेंगू बुखार का प्रकोप जारी है। आज भी अस्पताल में अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही मरीज और तीमारदार आए थे। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर टप्पेबाजों ने अपना काम कर दिया।
ज्ञात हो कि, इससे पहले कल शुक्रवार वाले दिन अल्लाहपुर निवासी तुलाराम का बैग टप्पेबाजो ने पार कर दिया था ।जिसमें उनके अन्य कागजातों के अतिरिक्त बैंक से निकाले गए 34 हजार रुपये नकद रखे थे। टप्पेबाजों की सक्रियता के कारण नगर में लोग परेशान नजर आ रहे हैं। आज टप्पेबाजों द्वारा की गई करतूत की सूचना पीड़ित नजरुल ने पड़ोस में ही स्थित कस्बा पुलिस चौकी पर दी। यहां से घटनास्थल पर पहुंच कर चौकी इंचार्ज रहमत अली खान ने जानकारी लेकर काफी खोजबीन की। फिलहाल शातिर टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं मिल सका।