टकराए तीन वाहन, ट्रक और कैंटर खाई में पलटे

मुरादाबाद (हि.स.)। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर थाना मूंढापांडे क्षेत्र के जीरो प्वाइंट चौराहा पर रविवार सुबह दिल्ली की ओर से आ रहे सेब लदे ट्रक ने आगे चल रहे कैंटर में टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह इस हादसे के बाद सामने कुछ दूरी पर खड़ी कार से भी टकरा गया जिससे कार सवार महिला घायल हो गई है। घटना के दौरान ट्रक और कैंटर हाईवे किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गए। सेब से भरा ट्रक बीच मार्ग पर ही पलट गया।

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के जीरो प्वाइंट चौराहे पर हुए हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। यातायात बहाल करने में दो घंटे लग गए। सूचना पाकर भारी पुलिस बल के साथ मूंढापांडे थाना प्रभारी दीपक मलिक मौके पर पहुंचे। कार सवार घायल महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद पुलिस ने बमुश्किल मार्ग पर यातायात बहाल कराया। पुलिसकर्मियों ने पलटे ट्रक को क्रेन की मदद से मार्ग से हटवाया। चालक पलटा ट्रक छोड़कर फरार हो गया था।

निमित/सियाराम

error: Content is protected !!