झूठे मुकदमे में फंसाने की आशंका में युवक ने कर दी युवती की हत्या
– आरोपी ने घर पहुंचकर धारदार हथियार से वार कर अंजाम दी घटना, बचाने पहुंचे युवती के माता-पिता को भी किया घायल
बलिया (हि.स.)। शहर कोतवाली अंतर्गत एक युवक ने शनिवार की देर रात करीब दो बजे युवती की हत्या कर उसके मां-बाप को घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने चचेरे भाई के साथ कोतवाली पहुंचा और अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर कोतवाल प्रवीण सिंह ने रविवार को बताया कि बहेरी गांव में कुर्बान शाह के साले की युवती अरमाना (30) ने कुछ दिन पहले रास्ते में जाते वक्त दिलशाद उर्फ सोनू को फब्तियां कसे जाने पर थप्पड़ मार दिया था। इस घटना से युवक दिलशाद नाराज था और युवती से हर हाल में बदला लेना चाहता था।
बीती रात वह अपने चचेरे भाई सल्लू के साथ कुर्बान शाह के घर पहुंच गया, जहां उसने सो रही अरमाना की गर्दन पर धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। विरोध पर कुर्बान शाह और उनकी पत्नी बदरुनिशा पर भी वार कर घायल कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद वह कोतवाली पहुंचा और उसने कोतवाल के सामने सारी घटना बयां कर आत्मसमपर्ण कर दिया। उसने बताया कि युवती अरमाना ने उसे सरेराह थप्पड़ मारा था और उसे यह डर था कि वह कही उसे दुष्कर्म के झूठे केस में फंसा न दे, इसलिए उसकी हत्या कर दी। कोतवाल ने उच्चाधिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी डीपी तिवारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि चार-पांच दिन पहले उसे कुर्बान शाह की लड़की ने थप्पड़ मारा था और मुकदमा में फंसाने की धमकी दी थी। इसी डर से उसने उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पंकज/दीपक