झूठे आंकड़े पेश कर पुलिस को बदनाम कर रही बीजेपी सरकार: अखिलेश यादव

– सपा की सरकार बनने पर कराई जाएगी जातिगत जनगणना

लखनऊ (हि.स.)। उप्र की सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जमकर हमला बोला।

उन्होंने पार्टी मुख्यालय में एनसीआरबी के जारी आंकड़ों के बाद प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि भाजपा से झूठी पार्टी और कोई नहीं है। झूठे आंकड़ों को परोसकर जनता को छला जा रहा है।

अखिलेश ने कहा कि कस्टोडियल डेथ के मामले में यूपी नम्बर वन बन गया है। महिलाओं पर अत्याचार में भी नम्बर वन है। ठेले वालों से पुलिस पैसा वसूल रही है। प्रदेश में पुलिस को बदनाम करने का काम बीजेपी सरकार कर रही है। कैबिनेट स्तर पर झूठ बोला जा रहा है। सपा मुखिया ने कहा कि हमारी सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

मोहित/दीपक

error: Content is protected !!