ज्वैलरी शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

गाजियाबाद (हि.स.)। अम्बेडकर रोड स्थित एक जेवलरी शोरूम में शनिवार को भीषण आग लग गई । जिसमे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

शरद गुप्ता की अम्बेडकर रोड पर आशीर्वाद होटल से नजदीक पुष्पांजलि ज्वेलर्स के नाम से शोरूम है। शनिवार को शोरूम में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। दुर्घटना के समय शोरूम बन्द था। शोरूम में आग देखकर अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद अग्नि शमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक राजकिशोर गुप्ता मौके पर पहुंचे तथा जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग से शोरूम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण सर्किट शार्ट होना बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!