ज्ञानवापी: शिवलिंग की आकृति वाले पत्थर के वैज्ञानिक सर्वे के आदेश पर हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई केविएट

नई दिल्ली (हि.स.)। वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग का वैज्ञानिक सर्वे के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद हिन्दू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट याचिका दायर की है। हिन्दू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल कर अपील की है कि अगर दूसरा पक्ष इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देता है तो बिना उनका पक्ष सुने कोई आदेश पारित ना किया जाए।

पिछ्ले सप्ताह इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग किए जाने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने 22 मई को वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट जज को मामले की सुनवाई करने का आदेश देते हुए कहा था कि वैज्ञानिक सर्वे कब और कैसे होगा, यह डिस्ट्रिक्ट जज तय करेंगे।

हाई कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से पेश की गई रिपोर्ट पर आदेश जारी किया, जिसमें एएसआई ने कहा है कि बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए वैज्ञानिक सर्वे किए जा सकता है। 16 मई, 2022 को कोर्ट कमीशन की कार्यवाही के दौरान मस्जिद के वजूखाने से कथित शिवलिंग मिला था।

संजय/ संजीव/दधिबल

error: Content is protected !!