ज्ञानवापी विवाद से जुड़ा एक केस चीफ जस्टिस के पास ट्रांसफर होने के मामले में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़ा एक केस इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पास ट्रांसफर होने के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने दखल से इनकार किया।
1991 में हिन्दू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी पर मालिकाना हक और अन्य जुड़े मामले की अपील पर 2021 से इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस प्रकाश पाडिया सुनवाई कर रहे थे। जस्टिस पाडिया ने इस मामले की सुनवाई पूरी करके अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिकर दिवाकर ने यह कहते हुए मामले को अपने पास ट्रांसफर कर लिया था कि जस्टिस पाडिया बिना अधिकार क्षेत्र के मामले पर सुनवाई कर रहे थे।
सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने कहा कि सिस्टम का मजाक उड़ाया जा रहा है। जब दूसरी बेंच में इस मामले की सुनवाई हो रही थी। उससे किसी पक्ष को कोई एतराज नहीं था। वैसे भी जब इस मामले की सुनवाई पूरी हो गई और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया गया, तो उसी समय इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने मामले को अपने कोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया।
संजय/संजीव/सुनीत