जोशीमठ भू-धसाव: एसडीआरएफ का एक और दल रवाना

देहरादून (हि.स.)। जोशीमठ में हो रहे भू-धसाव को लेकर एसडीआरएफ की एक और टीम मंगलवार को रवाना हुई। इससे पहले आठ टीमें वहां मौजूद हैं।

एसडीआरएफ सेनानायक के नेतृत्व में अन्य इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भू-धसाव वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थापित किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्चधिकारियों के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से मिथिलेश कुमार, उपसेनानायक एसडीआरएफ का एक दल आवश्यक उपकरणों के जोशीमठ प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना किया गया है।

जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की ओर से स्थानीय प्रशासन के साथ टीमें बनाकर 09 ब्लॉक में क्षतिग्रस्त हो रही इमारतों/मकानों/अन्य भवनों को चिन्हित करने में सहयोग करने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर रह रहे लोगों को भी अन्य सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस, जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों की हर सम्भव मदद के लिए निरन्तर प्रयासरत है।

राजेश

error: Content is protected !!