जेल के अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया
चित्रकूट(हि.स.)। बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और बहू निखत बानो की गैर कानूनी मुलाकात के मामले में चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों को पुलिस किसी भी समय जेल भेज सकती है।
चित्रकूट जेल में मिलन कांड मामले में अनाधिकृत रूप से मिलाने के आरोप में डिप्टी जेलर चंद्रकला को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से नियमों के विपरीत मिलने वाली उसकी पत्नी निखत बानो और वाहन चालक नियाज की गिरफ्तारी के बाद से एसटीएफ व एसआईटी की टीम लगातार जांच कर रही हैं। इस मामले में अब तक डिप्टी जेलर चंद्रकला समेत कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। नामजद नौ जेल अधिकारियों में एक की गिरफ्तारी के बाद अन्य से पूछताछ चल रही है।
एसआईटी ने बुधवार को भी नामजद दो जेल अधिकारियों से लंबी पूछताछ की। सबसे ज्यादा इसी बात पर सवाल हुए कि कैसे इसकी शुरुआत हुई और इसके लिए किन-किन लोगों के बीच डीलिंग हुई। इनके मोबाइल नंबरों के डाटा भी खंगाले गए। इसके बाद गुरुवार को जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया था कि डिप्टी जेलर चंद्रकला की भूमिका होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य नामजद के खिलाफ भी जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार बुधवार को जांच टीम ने नामजद जेल अधिकारियों में दो से जेल परिसर व एक अन्य स्थान पर कई घंटे तक पूछताछ की है। गुरुवार को हिरासत में लिए गए जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार से एसआईटी ने पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही जेल मिलन कांड का सच सामने आने का पुलिस दावा कर रही है।
रतन