जूते बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग
नई दिल्ली(हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में देर रात जूते की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की 26 गाड़ियां पहुंच गईं और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन लाखें का माल खाक हो गया। पुलिस आग लगने का कारण पता लगा रही है।पुलिस व दमकल विभाग के मुताबिक, आग बीती देर रात ए-80, भोरगढ़, इंडस्ट्रियल एरिया में लगी थी। सूचना मिलने के बाद दमकल की 26 गड़ियां मौकेे पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार के तड़के 3.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। शुरुआती जांच में पता चला है कि बिल्डिंग का कुछ हिस्सा जर्जर हो गया था। वहीं शार्ट-सर्किट होने के कारण आग लगी है। मामले की जांच जी जा रही है।