जुलाई से पहले फसल का बीमा अवश्य करायें

आज जनपद गोंडा में मुख्य राजस्व आधिकारी और अपर संख्यकी अधिकारी येगेंद्र चौहान , भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ,फील्ड आफीसर दीपक सैनी , राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक राजदेव पाण्डेय , लेखपाल पावन कुमार सिंह और ग्राम प्रधान मो. सईद, व अन्य किसानों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कटहा माफी, ब्लाक झंझरी में फसल गेंहू का (सी. सी. ई.) फसल कटाई प्रयोग राम पुजारी शुक्ल के प्लाट नंबर 251 पे 43.3 वर्ग मीटर के मानक क्षेत्र में करवाया गया जिसमें गेंहू का वजन 14.150 किलोग्राम आया,
एवं किसानो को फसल बीमा की विस्तृत जानकारी दी गई, एवं किसानों से आग्रह किया गया कि,आप सब आने वाले खारीफ ऋतु में अपनी धान की फसल का बीमा बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम देकर ऋणी किसान अपनी बैंक शाखा और गैरऋणी किसान नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अथवा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भारत सरकार के पोर्टल www pmfby.gov.in पर अतिंम तिथि 31 जुलाई से पहले फसल का बीमा अवश्य करायें l

error: Content is protected !!