जीडीपी में उछाल पर सीआईआई अध्यक्ष ने जताई खुशी

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की है। सीआईआई के अध्यक्ष आर. दिनेश ने गुरुवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं वित्त वर्ष 2022-23 के जीडीपी आंकड़ों से खुश हूं।

आर. दिनेश ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में जीडीपी में 6.1 फीसदी की वृद्धि देखी गई है जबकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में 7.2 फीसदी की वृद्धि हुई है। ये आने वाले भविष्य के लिए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

सीआईआई अध्यक्ष ने कहा कि उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023-24 में हमें 6.5 से 6.7 फीसदी की वृद्धि दर देखने को मिलेगी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही है।

प्रजेश शंकर/दधिबल

error: Content is protected !!