जिलाधिकारी ने किया हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के प्रभावित गांवों का दौरा

मेरठ(हि.स.)। गंगा नदी में पानी का उफान आने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी एहतियात बरते हुए हैं। एसडीआरएफ, पीएसी की फ्लड टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

पहाड़ों में मूसलाधार बारिश होने से गंगा नदी में पानी का उफान आया है। इससे हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के कई गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है। फतेहपुर प्रेम गांव में बने कच्चे तटबंध में कटान हो गया है। आबादी से पानी निकालने के लिए पंप सेटों का प्रयोग किया जा रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ हस्तिनापुर खादर क्षेत्र का दौरा किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि फतेहपुर गांव में लोगों द्वारा बनाए गए तटबंध में कटान हो रहा है। उस कटान को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। एसडीआरएफ, पीएसी की फ्लड टीम को अलर्ट किया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है। फसलें खराब होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

कुलदीप/राजेश

error: Content is protected !!