जापान ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय

ओसाका (हि.स.)। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने जापान ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

प्रणय ने गुरुवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के अंतिम 16 में सिंगापुर के लोह कीन यू शिकस्त दी। प्रणय ने कोर्ट 1 पर खेलते हुए कीन यू को दो सीधे गेमों में 22-20, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना क्वार्टर फाइनल में ताइवान के चाउ तिएन-चेन से होगा।

इससे पहले बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को पहले दौर में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली ज़ी जिया को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। उन्होंने ली के साथ चार मुकाबलों में सीधे सेटों में 22-20, 23-21 से अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल पहले दौर में हार कर बाहर हो गईं। लक्ष्य सेन को जापान के निशिमोटो के हाथों 21-18, 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, साइना नेहवाल को विश्व चैंपियन अकाने यामागुची ने 21-9, 21-17 से हराया।

सुनील

error: Content is protected !!